75 वां स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने को लेकर 13 अगस्त शनिवार को
बाघमारा विधानसभा से ऐताहिसक तिरंगा यात्रा बाघमारा विधायक ढुलू महतो जी के नेतृत्व में निकाली गई । इस क्रम में बाघमारा के माटीगढ़ा से फुलारीटांड़, सिनीडीह, भटमुरना, कतरास थाना चौक, सिजुआ, लोयाबाद, केन्दुआ, करकेन्द, गोधर,सिटी सेंटर , बैंकमोड़ से धनबाद के मेमको मोड़ तक करीब 45 किलोमीटर लंबी निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में करीब बीस हजार बाइकर शामिल हुए। वहीं समापन स्थल धनबाद के इंडोर स्टेडियम पर आयोजित हुए जन सभा में करीब चालीस हजार लोगों की भीड़ जमा हुई।तिरंगा यात्रा में शामिल लोगो में गजब का उत्साह दिखा. लोग हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे तो वहीं देश भक्ति गीतों में लोग भी झूमते दिखाई दिए। इस तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथी प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी एवं बाघमारा विधायक ढुलू अलग-अलग खुले कार पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। यात्रा में शामिल युवा शक्ति को देखकर मुख्य अतिथी प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री *बाबूलाल मरांडी जी* ने यात्रा के समापन स्थल इंडोर स्टेडियम में आयोजित सभा में विधायक ढुलू महतो जी की तारीफ की. कहा कि ढुलू महतो जी के नेतृत्व में 45 किलोमीटर की मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह ऐतिहासिक है.तिरंगा यात्रा की सार्थकता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी नागरिकों के दिलों में तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना भरना चाहते हैं। क्योंकि आज इसे फहराने का अवसर हमें उन क्रांतिकारियों के बलिदानों के बूते ही मिला है, जिन्होंने इसी दिन के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग हंसते हुए कर दिया।
*सांसद पीएन सिंह* ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़ियां बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भरतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि *किसी भी तरह के आंदोलन में बाघमारा के लोग पीछे नहीं रहते*। आज की इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में आपने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है। अब देश के विकास और देश के नागरिकों में दिलों में देश प्रेम की भावना जागृत करने में भी आपकी यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।वहीं इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के *आयोजनकर्ता विधायक ढुलू महतो* ने आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक पल बताते हुए सभी लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान और भविष्य के सपनों का भी प्रतिबिब है।देश के हजारों लोगों द्वारा शहादत दिए जाने के बाद हमें आजादी हासिल हुई है। जिसका हम पूरा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। सभी देशवासी एतिहासिक स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए तैयारियों में जुटे है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अह्नान पर देश के कोने कोने में तिरंगा फहराया जा रहा है। जिसमें लोगों द्वारा भी काफी उत्साह दिखाया जा रहा है।