प्रातः काल आज रामसन रेसिडेंसी में आजादी के 75वे वर्ष के उपलक्ष में झंडा फहराया गया जिसे सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिक श्री के डी सिंह के हाथो द्वारा किया गया। साथ ही साथ सफायर स्कूल के बच्चो ने मिलकर देश भक्ति गीत और नेशनल एंथम को भरपूर उत्साह और प्रेम से भाग लिया। रामसन सोसाइटी के बिनय सिंह, मयंक सिंह, सतीश कुमार, राजू सिंह सफायर प्लेस्कुल की खुशबू अग्रवाल, दीपिका राज, स्वेता मिश्रा भी शामिल हुए।
प्लेस्कुल की अनिका सिंह ने देश भक्ति पे एक छोटा सा काव्य बोला वही काव्या सिंह ने एक मनमोहक नृत्य पेश किया।
आज के दिन देश को आजादी मिली कई शाहिद की बलिदान के उपरांत। इस आजादी को ऐसे ही व्यर्थ नही जाने देना है। हम सबको एक ऐसे देश की निर्माण करनी होगी जिससे हम सदैव सकारात्मक अग्रसर करते रहे और एक दुसरे को सफल व सहयोग कर सके।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव