धनबाद 15 अगस्त:डी.ए.वी कोयलानगर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ.के.सी. श्रीवास्तव,विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव, वीणा श्रीवास्तव, करुणा श्रीवास्तव,अभिभावक गण,विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं,शिक्षकेतर कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एन.एन.श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ.के.सी. श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ.के.सी. श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा संगीत शिक्षक सी.पी. मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की गई। उक्त अवसर पर एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड का भव्य रूप प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न राज्यों की झांकी निकाली गई जो हमारी मातृभूमि की सांस्कृतिक धरोहर है। इस विशिष्ट अवसर पर रंगारंग अद्भुत एवं अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।जिनमें किड्स विंग के नन्हे -नन्हे बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक और आकर्षक कृष्णलीला की प्रस्तुति तथा वैश्विक महामारी कोरोना और इसकी त्रासदी पर आधारित अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं भावुक ‘रक्तबीज नाटक’ विशेष रुप से उल्लेखनीय है। कक्षा 12वीं के छात्राओं ने हिंदी व अंग्रेजी में दिए अपने भाषण में आजादी के 75 सालों की उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। कक्षा दसवीं की छात्रा के द्वारा ‘खूनी हस्ताक्षर’ कविता का सस्वर एवं मनमोहक पाठ किया गया।आजादी के इस महापर्व पर समस्त विद्यालय प्रांगण तल्लीन होकर भावविभोर हो गया। गौरतलब है कि उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड जोन-सी के पदाधिकारी डॉ. के.सी.श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 2022 भारत सरकार की पहल है। ‘हर घर तिरंगा ‘उसी पहल की एक कड़ी है।जो प्रगतिशील भारत के ७५ साल और इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक,सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक पहचान का प्रतीक है। यह महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूरे जोश के साथ मनाने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसी प्रसंग में उन्होंने राष्ट्र हित को प्रत्येक नागरिक का सर्वोपरि धर्म तथा जिस व्यक्ति के हृदय में देशप्रेम नहीं होता उसे मृतक के समान कहा। उन्होंने देश के विभाजन को शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी कहा।इस महापर्व के पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के महत्व और इस आजादी के प्रति हमारा कर्तव्य क्या होना चाहिए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारी अमूल्य धरोहर है और इसे अक्षुण्ण रखना प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है। मंच संचालन पवन पांडे एवं मौसमी दास ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास ने किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक एस.के.पटनायक,सुखदेव सिंह,मनीष कुमार, सुनीता ठाकरे, सुदीप चक्रवर्ती कविता विकास, पवन पांडे, मौसमी दास, ए. पात्रा, सी.पी. मिश्रा, एस.नारायण,अनिल कुमार, समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव