17 अगस्त से 23 अगस्त तक श्रीमद् भागवत महापुराण का अमृत का रसपान करेंगे भक्तजन।



कथावाचक प्रताप चंद्र गोस्वामी के मुख से सातों दिन कथा का लाइव प्रसारण होगा होगा यूट्यूब में।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ हेतु निकाली गई कलश यात्रा।

धनबाद: श्री राधा बल्लभ सत्संग समिति एवम मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के संयुक्त तत्वावधान में श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ हेतु कलश यात्रा मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे जोड़ा फाटक शक्ति मंदिर से शुरू होकर पुराना बाजार शम्भू राम धर्मशाला तक
लाई गई। शोभा यात्रा के दौरान सिख समाज , लायंस क्लब ऑफ धनबाद ( सवेरा ) एवं देवराहा बाबा सत्संग समिति ने सभी भक्तों को शर्बत सेवा देकर पूण्य लाभ लिया
वृंदावन से पधारे कथावाचक परम पूज्य गुरुवर प्रताप चंद्र गोस्वामी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत महापुराण का अमृतरसपान
17 अगस्त से 23 अगस्त तक सभी भक्तों को करवाया जाएगा और कथा का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से रोज़ दिखाया जाएगा।

Related posts