एनएसयूआई ने किया कतरास कॉलेज कमेटी का गठन




धनबाद: मंगलवार 16 अगस्त को मासस के छात्र संगठन के जिला सचिव व छात्र नेता लालचंद मंडल तथा कतरास कॉलेज के अध्यक्ष रवि शर्मा ने अपने दर्जनों साथियों संग एनएसयूआई का दामन थामा।
छात्र नेता लालचंद मंडल ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी से एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की, तथा उन्हें एनएसयूआई में जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
कतरास कॉलेज के अध्यक्ष पद पर रवि शर्मा को नियुक्त किया गया।
उपाध्यक्ष के पद पर अविनाश राय व प्रकाश यादव को नियुक्त किया गया। कॉलेज सचिव के पद पर साहिल खान, विनोद कुमार और शोराब को नियुक्त किया गया। सह सचिव के पद पर साहिल अंसारी व विनोद कुमार को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी के पद पर रणबीर सिंह को नियुक्त किया गया।
एनएसयूआई ने अपने नए साथियों का अपने संगठन में स्वागत करने के पश्चात कॉलेज के प्रिंसिपल को गुलदस्ता भेंट करके शिष्टाचार मुलाकात की तथा कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की, तथा उनकी तत्काल निष्पादन करने का आग्रह किया ।

उपरोक्त कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करवाने में एनएसयूआई के जिला सचिव रवि पासवान, गुरुनानक कॉलेज के अध्यक्ष रोहित पाठक , पीके रॉय कॉलेज के अध्यक्ष राज रंजन सिंह , महासचिव सोहेल उपस्थित थे।

Related posts