बुधवार को झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की बैठक माननीय सभापति सह जमुआ विधायक श्री केदार हाजरा की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य गोड्डा के विधायक माननीय श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, बहरागोड़ा के विधायक माननीय श्री समीर मोहंती, गुमला के विधायक माननीय श्री जीग्गा सुशासन होरो एवं सारठ के विधायक माननीय श्री रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में पेंशन के लंबित मामले एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान झमाडा में 150 एवं स्थापना में 52 मामले लंबित पाए गए। जिसमें से स्थापना के 37 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।
माननीय सभापति ने संबंधित विभाग से वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्य योजना एवं लक्ष्य के विरुद्ध कितना काम हुआ, की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित विभाग से इस संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त किया।
झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति 16 अगस्त से 23 अगस्त तक विभिन्न जिलों में बैठक करेगी। समिति द्वारा 16 अगस्त को बोकारो में बैठक की गई। वहीं धनबाद के बाद जामताड़ा, दुमका, साहेबगंज, गोड्डा और 23 अगस्त को पाकुड़ में समिति द्वारा बैठक की जाएगी।
बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी, झारखंड विधानसभा के उप सचिव श्री संजीत कुमार, सीनियर रिपोर्टर असेंबली श्री अनिल कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।