लूट की खुलासा करते हुए पंप कर्मी सहित दो अपराधियों गिरफ्तार



रांची/इटकी: ईटकी थाना पुलिस ने पलमा स्थित भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप में हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए पंपकर्मी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लुटेरे फरार हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में गड़गांव के रहने वाले प्रीतम साहू और कांड का मास्टरमाइन्ड पंप कर्मी सोनू गोप शामिल हैं। इनके पास से एक काला रंग बैग, घटना के वक्त पहने हुए कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। लूट में शामिल अन्य दो आरोपी भी गड़गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर हैं। उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मामले को लेकर 12 अगस्त को नितेश कुमार सोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि चार नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और सेल्स रूम में प्रवेश कर गये। इसके बाद मारपीट कर दो लाख 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। जाने के क्रम में अपराधियों ने कहा कि कोई भी हल्ला किया तो गोली मार देंगे।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में ईटकी थाना प्रभारी रजनी रंजन, ऐनुल हक खां, वीर सिंह मुंडा, सुरेश उरांव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts