AISMJWA के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद जीतेंद्र ज्योतिषी का नाम फाईनल


जमशेदपुर :- औपचारिक घोषणा दो दिन में होगी जबकि प्रमाण पत्र 30 अगस्त तक मिलने की संभावना है.नयी प्रदेश कमिटी की घोषणा सितंबर के प्रथम सप्ताह में होने के पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर सभी पत्रकार साथियों को आईडी कार्ड दिया जाएगा.नयी प्रदेश कमिटी झारखंड में सभी जिला अध्यक्ष और महासचिव की घोषणा सितंबर माह के अंत तक करेगी.
पहली बार जीतेंद्र ज्योतिषी तब चर्चा मे आए थे जब चाईबासा में भीड़ में घुसकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शहीद पत्रकार साथियों की सूची सौंपते हुए मुआवजा की मांग की थी.उस समय उनके द्वारा मांगपत्र में बीमा,पेंशन और एक्रिडेशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी शामिल थीं.

Related posts