21 अगस्त को चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी गाँव में आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर



*स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु डाॅ गोस्वामी ने किया विभिन्न गाँवों का दौरा*

आगामी 21 अगस्त को चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।केंद्र सरकार का प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है । स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा । शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान किया जाएगा । डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से यह शिविर आयोजित हो रहा है । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु डाॅ गोस्वामी ने बालिदुमा, दुधियाशोल, जामडोल, नयाग्राम, बड़ामचाटी, सिन्दूरगौरी, पुन्दा, लखीपुरा, वाईनांगला, जामशोल तथा सातकाठिया गाँवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी । ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी से अपनी स्वास्थ्य संवंधी समस्याओं से अवगत कराया । डाॅ गोस्वामी के साथ दौरे में श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, जिला मंत्री राजीव महापात्रा , भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, सरोजीत गोप, भवानी शंकर महतो, दिलीप महतो , सुनील पातर, भूदेव पाल, सनत गिरि, अरूण गिरि, शिवम दे, संजय कुमार गोप, कांचन महतो, बादल सिंह, परिमल महतो, इन्द्रजीत महतो, तरूण महतो, तापस महतो, कांदरू महतो, यादव पात्र शामिल थे ।

Related posts