साहिबगंज:- जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा बहाल होगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने दी। वही सिविल सर्जन ने कहा कि यहां डायलेसिस सेंटर का कार्य अंतिम चरण में है। वही उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर प्रसूता वार्ड, जनरल वार्ड का जायजा लेते हुए मरीजो से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही अस्पताल में मरीजों को निजी क्लीनिक की तर्ज पर सुविधा बहाल करने की बात कही। इसके अलावे ड्रेसिंग कक्ष, हेल्प डेस्क आदि का भी उन्होंने जायजा लिया। इस मौके पर डॉ. तबरेज अहमद, मुकेश कुमार, सागर कुमार, रमेश कुमार आदि थे।