अंजुमन नगर में 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलसा, सदर अस्पताल से किया गया बाहर रेफर



साहिबगंज: ओपी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में वायरिंग का काम कर रहे युवक 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जहां इस घटना के बाद आनन फानन में युवक को उसके साथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार युवक का शरीर करीब 60 फीसदी तक जल गया है। वही घायल युवक आयुष रंजन उर्फ प्रिंस कुमार सकरीगली का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर गंभीर रूप से झुलसे युवक के साथ काम करने वाले साथी कर्मी अभिषेक ने बताया कि अंजुमन नगर के मस्जिद गली में मों. हसीबुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना के घर में आयुष रंजन, अभिषेक व साहुल पासवान लाईट वायरिंग का काम करने आए थे। जहां वायरिंग का काम करने के दरम्यान आयुष के मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति का कॉल आया और वह फोन पर बात करते हुए छत पर चला गया। इसी क्रम में जोरदार आवाज हुआ और अभिषेक व साहुल दौड़ कर छत गए तो देखा कि आयुष गिरा पड़ा है और मोबाइल टूटा हुआ है। आयुष का पूरा कपड़ा जला हुआ था। वही अभिषेक ने बताया कि जहां आयुष गिरा हुआ था। वहां से महज एक हाथ की दूरी से 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने घनी आबादी के बीच 33 हजार हाईटेंशन तार के गुजरने को लेकर विद्युत बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जताई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द मोहल्ले के घनी आबादी वाले इलाके से हाईटेंशन तार को हटाया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

Related posts