धनबाद:बाघमारा शुक्रवार को बाघमारा विधानसभा के जमुआ पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन सचिवालय में बाबा दशरथ मांझी का 15वाँ पुण्यतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश टूडू धनबाद के नेतृत्व में बाबा दशरथ मांझी के छायाचित्र पर फुल माला अर्पित कर सादगीपूर्ण रूप से मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुईयां ने किया वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी के पूर्व सांसद गया राजेश मांझी, झामुमो जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार एवं रतिलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झामुमो उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश टुडू ने कहा कि आज माउन्टेन मैन नाम से विश्व प्रसिद्ध दशरथ मांझी का 15वाँ पुण्यतिथि है, दशरथ मांझी आज मुख्यरूप से वंचित समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। अपने जीवन काल में समाज की रूढ़िवादी उच्च-निच प्रथा का दंश स्वरूप झेल चुके भारी उपेक्षा और उसके विरुद्ध लिए गए अपने कठोर संकल्प की प्रकाष्ठा गैहलोर और गया सड़क मार्ग के बाधा स्वरूप पहाड़ को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिज्ञा से काट कर रास्ता बना दिया अपितु इस दरम्यान उन्होंने अपने जीवन का अतिमहत्वपूर्ण बीस वर्ष खो दिया परन्तु आज उनके कर्म के परिणाम स्वरूप कितना जनजीवन का महत्वपूर्ण समय को बचाया जा सका है। आज हमलोगों को उनके आजीवन संघर्ष और कठोर तपस्या से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। अगर हमें अपने जीवन में सफलता और समृद्धि प्राप्त करना है तो ऐसे महापुरूषों के संघर्ष को याद रखना होगा उनको अनुसरण करते हुए अभिप्रेरणा लेनी होगी। बहुतै बड़ा दंगल चलेगा रे, तोहर हमार* जब तक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्द्रेव भुईयां जिला महामंत्री भुईयां समाज, जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर चैता, जिला सचिव रामलखन राम, जिप सदस्य सुबोध भुईयां, पूर्व मुखिया कंचनपुर पंचायत सिताराम भुईयां, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र भुईयां, प्रखण्ड अध्यक्ष झरिया संजीवन भुईयां, सुरेन्द्र चौहान, प्रफुल्ल मंडल, उत्तम मंडल, अनिल उरांव, पंकज कुमार दिनकर, चन्दन पांडेय, कृष्णा चौहान, किस्मत भुईयां, अभिषेक चौहान, करण चौहान, बंटी चौहान आदि उपस्थित रहें।