धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने हर्षोल्लास से मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस।

वैक्सिनेशन कैंप के ज़रिए सदस्यों तथा आमजनों को वैक्सिनेट किया।



धनबाद: धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन(डीडीपीटीए) ने 183वां विश्व फोटोग्राफी दिवस को धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर डीडीपीटीए द्वारा फोटोग्राफर्स तथा उनके परिजनों एवं ईष्ट मित्रों के लिए को-वेक्सीन कैंप लगाया गया जिसमें दो सौ के करीब लोगों को प्रथम तथा द्वितीय डोज के साथ बूस्टर डोज़ भी लगाए गए। 2012 को स्थापित धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रत्येक वर्ष विशेष आयोजन करता आ रहा है। कभी फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट तो कभी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वैक्सिनेशन कैंप आदि का आयोजन। पिछले वर्ष भी कोरोनावायरस के संक्रमण से रक्षा हेतु फोटोग्राफर्स के लिए वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया था जिसमें फोटोग्राफर्स के साथ-साथ उनके परिजनों तथा आम नागरिकों को भी टीके लगाए गए थे। इस वर्ष भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन करते हुए वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया।
वैक्सिनेशन के बाद परंपरानुसार केक काटकर सभी अधिकारियों तथा सदस्यों ने विश्व फोटोग्राफी दिवस को सेलिब्रेट किया और एक-दूसरे को बधाई दी। इस बार परंपरा के विपरीत अधिकारियों के स्थान पर सदस्यों के बच्चों तथा महिलाओं द्वारा केक कटिंग किया गया। विश्व फोटोग्राफी दिवस के कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव मनीष शाह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी रिपुदमन झा, सुभाष सरावगी,रतन दे, संजय कुमार, रंजीत जयसवाल, रंजीत गुप्ता, मुन्ना सिंह, मंतोष लाल, साजिद खान, कुमार शुभम,सूरज रवानी सहित एसोसिएशन के तमाम सदस्य शामिल रहे।

Related posts