अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद की बैठक.21 अगस्त को सम्मान समारोह शानदार ढंग से कराने का निर्णय.



धनबाद: शुक्रवार 19 अगस्त को सुरेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद की बैठक श्रीराम कृष्णा पब्लिक स्कूल विराजपूर में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 21 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह को शानदार तरिके से सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया ।उक्त समारोह में धनबाद जिला के छह विधायक समेत धनबाद,गिरीडीह एवं गोड्डा के सांसदों को विशिष्ठ आतिथ्य के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं पर हमारे अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक हृदय नारायण मिश्र मुख्य अतिथि होंगे। इसी दरम्यान में हृदय नारायण मिश्र के द्वारा परिषद प्रमुख पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इनके अलावा धनबाद एवं आस-पास के गणमान्य लोग सम्मानित अतिथि होंगे।इस परिषद का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी राष्ट्रभाषा बनाने का मुहिम चलाया गया है तथा सभी लोगो से आह्वान किया गया है कि इसका जोरदार ढंग से समर्थन करें।
आयोजन स्थल- राजगंज और वरवाअड्डा के बीच खरनीमोड से तीन किलोमीटर उत्तर में विराजपुर में स्थित है। मौके पर मनोहर महतो,भागवत पाण्डेय, सुरेश महतो, गिरीजा शंकर उपाध्याय, बलराम उपाध्याय,राम प्रसाद महतो,धुर्येटि प्रसाद दूबे,किशोर कुमार पाण्डेय, सुनील पाण्डेय,हरेन्द्र नाथ तिवारी आदी उपस्थित हुए।

Related posts