दिव्यांग बच्चों ने मनाई लड्डू गोपाल जयंती.



धनबाद: शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। आज के उत्सव के मुख्य अतिथि समाजसेवी उर्मिला डोकानिया तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल से कीर्ति किरण थी. जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शुक्रवार को पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चो के बीच राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा दही हांडी का आयोजन किया गया. जिसमें सब बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति कर माखन हांडी तोड़ी बच्चों ने बहुत सुंदर राधा कृष्णा का रूप धर सब का मन मोह लिया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की से पूरा पहला कदम स्कूल गूंज उठा। अतिथियो ने सभी बच्चों के साथ केक काटकर कृष्ण जन्म की खुशियां बाटी। सचिब अनिता ने बताया कि उनकी सदैव यही कोशिश रहती है कि उनके सभी बच्चों को हर एक खुशियां मिले और सभी त्यौहार बच्चे मना सके इसलिए त्योहार में स्कूल में किसी त्यौहार की छुट्टी न दी जाती है। उत्सव के बाद सभी बच्चो के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। आये हुए सभी अतिथियो ने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि वे बच्चों की खुशियो में शामिल हो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करे।

Related posts