कोयला तस्कर कपूरी चौहान को झरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhanbad:जिले के झरिया क्षेत्र के चर्चित कोयला तस्कर कपूरी चौहान को पुलिस ने 19 अगस्त को झरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ घनुवाडीह ओपी में दो साल पहले कोयला तस्करी मामले में कांड संख्या 14/20 दर्ज था. तब से वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे धनबाद कोर्ट में मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, फिर सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी से जिले के कोयला तस्करों में हड़कंप है.घनुवाडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पुलिस को कपूरी चौहान की लंबे समय से तलाश थी. उसके खिलाफ घनुवाडीह ओपी के अलावा तीसरा, झरिया थाना, सरायढेला, गोविंदपुर और गिरिडीह के निमियाघाट थाने में कोयला तस्करी के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद दूसरे थानों में दर्ज मामले भी ओपन हो सकते हैं.

Related posts