धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जल्द ही पूरे दफ्तर में धुआं भर गया

Dhanbad Head Post Office में आग की इस दुर्घटना से वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन कर्मचारियों ने आग के अधिक भड़कने से पहले बिजली आपूर्ति बंद कर हालात बिगड़ने से बचा लिया. वहीं आग से दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए.

धनबादः धनबाद के मुख्य पोस्ट ऑफिस में शनिवार को अचानक आग लग गई. Dhanbad Head Post Office में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरा मच गई. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद दमकल वाहन के साथ आई फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से होने वाले नुकसान का अबतक आकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

पोस्ट मास्टर मनोज कुमार साव ने बताया कि हादसा जब हुआ, उस वक्त धनबाद में बारिश हो रही थी. बारिश का यह पानी रिस कर स्टोर रूम के इलेक्ट्रिक पैनल में चला गया, जिस कारण इलेक्ट्रिक पैनल में शॉट सर्किट हुई और आग लग गई. साव ने बताया कि घटना के समय ऑफिस में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी से आग लगने के कारण वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई.।
पोस्ट मास्टर मनोज कुमार साव ने बताया कि आग लगने की घटना में कितना नुकसान हुआ है. इसका आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. हालांकि आग लगने के कारण दस्तावेज जल गए हैं. साथ कंप्यूटर सिस्टम को भी क्षति पहुंची है.इधर फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया स्टोर रूम के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉट सर्किट के बाद आग लग गई. आग सबसे पहले पास रखे सामानों तक पहुंची फिर फैल गई. आग लगने के कारण चारों ओर धुंआ भर गया था. लेकिन हालात बिगड़े इससे पहले पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया.

Related posts