निरसा शासन बैरिया स्थित यूनिक रेस्टोरेंट में लक्ष्मीकांता म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के अमित चक्रवर्ती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लक्ष्मीकांता म्यूजिक, सीरियल, डांस एवं मूवी बनाती है, हमने 2 सीरियल बनाए हैं, थापा और पाथो हारा पाखी जो बांग्ला सीरियल है, जो सोनार बांग्ला चैनल पर दिखाया जा चुका है, अब हमारी कंपनी 20 सितंबर से 30 दिसंबर तक झारखंड एवं बंगाल में डिस्ट्रिक्ट बाय कला प्रतिभाओं के लिए अग्रसर है, जो निरसा में 20 सितंबर से 15 सितंबर तक डांस सिखाया जाएगा, 20 सितंबर से 30 सितंबर तक कविता सिखाया जाएगा, 7 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक डांस सिखाया जाएगा, 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सिंगिंग, 11 नवंबर से 20 दिसंबर तक सिखाया जाएगा, मुन्ना सिंह ने कहा हमारे झारखंड में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, यह युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, अपनी मंजिल पाने का,जो पूरा करेगा लक्ष्मीकांता फिल्म्स एंड म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड सदैव युवाओं के लिए अग्रसर है, प्रेस वार्ता मुन्ना सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई l मौके पर मनोज चटर्जी, सुमन कर्मकार, इंद्रजीत दास l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड