रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा: हटिया चौक के पास महागामा – पीरपैंती मुख्य रोड में मोटरसाइकिल सवार मोनू गुप्ता को ट्रक ने मारा धक्का, युवक बुरी तरह जख्मी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान हुई मौत l ग्रामीणों ने ट्रक को रोक पुलिस के हवाले किया l मौके से ट्रक चालक हुआ फरार