रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को मांग नहीं माने जाने पर 31 अगस्त से हड़ताल पर जाने का नोटिस निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ,महाप्रबंधक (मानव संसाधन )श्री सुनील दत्त खाखा को दे दी है। इस संबंध में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन और हड़ताल की नोटिस की प्रतिलिपि महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री सुनील दत्त खाखा को देते हुए कहा है कि समय रहते अगर संघ की मांगो पर कार्रवाई नही होती है तो 31 अगस्त से राज्य के सप्लाई एरिया बोर्ड एवं ट्रांसमिशन से जुड़े हुए सभी मानव दिवसकर्मी और आउटसोर्स कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी सारी जवाबदेही निगम की होगी। अजय राय ने बताया कि पिछले जो प्रदर्शन श्रमिक संघ की ओर से 17 अगस्त को हुई थी उसके बाद प्रबंधन से हुई वार्ता के क्रम में यह सहमति बनी थी की झारखंड ऊर्जा विकास निगम के तीनों अनुषंगी इकाइयों में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में जो भी मानव दिवस कर्मी अनियमित रूप में 10 साल की अहर्ता को पूरा करते हो वह निगम द्वारा जारी किया गया विवरणी को भर सकते हैं । मगर इधर लगातार राज्य के लगभग सभी एरिया बोर्ड एवं ट्रांसमिशन जोन से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि संबंधित अधिकारी जमा करने से इंकार कर रहे हैं इन परिस्थितियों में संघ ने 31 अगस्त से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय, महामंत्री अमित शुक्ल , विजय सिंह बालगोविद उदय यादव मनीष शर्मा मुकेश साहु संजय कुमार , आनंद प्रमाणिक, सुनील कुमार, युसूफ खान ,रूपेश सिंह, परशुराम यादव, महावीर कुमार शामिल थे।