धर्म जागरूकता अभियान को लेकर युवाओं ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ





साहिबगंज:- शहर के चैती दुर्गा स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी ही धूमधाम व मंत्रोच्चार के बीच दर्जनों लोगों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित पाण्डेय व करण यादव ने की। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित डीजे की अहम भूमिका रही। उधर उपस्थित लोगों ने माथे पर तिलक लगाकर और हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया और हनुमान चालीसा का पाठ व आरती कर कार्यक्रम को संपन्न किया। इस मौके पर अंकित पाण्डेय ने कहा कि ध्यान के माध्यम से हम युवाओं में धर्म के प्रति भावना जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्हें मातृभूमि रक्षा, गौ रक्षा आदि विषयों से परिचित करा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव ओझा, अंकित पाण्डेय, करण यादव, प्रशांत शेखर, अभिनव सिंह, सोनू यादव, शिवम मिश्रा, आशीष सिंह, दीपक यादव, ऋषभ राज, रवि यादव, सचिन कुमार, प्रकाश शर्मा, रिशु सिंह, सिद्धांत सिंह, राहुल सहित अन्य दर्जनों युवा उपस्थित थे।

Related posts