साहिबगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई के द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। बता दे कि यह सदस्यता अभियान 22 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक पूरे प्रांत में चल रहा है। इसी कड़ी में साहिबगंज जिले में भी शहर के गांधी चौक स्थित आरएनपी क्लासेस में स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके इस सदस्यता अभियान की शुरुआत विधिवत रूप से की गई। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री रंजन झा, जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा एवं एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता एवं अभिभावक के रूप में उपस्थित सुदर्शन गुप्ता ने विद्यार्थी परिषद के कार्यशैली पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लाभों के बारे में बताया। वही इस दौरान सबों ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रहित तथा राष्ट्रहित में काम करते आ रही है और छात्र छात्राओं को कॉलेज या विश्वविद्यालय आदि से संबंधित जो भी समस्याएं का सामना करना पड़ता है उनके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा उनका साथ देती है एवं हर संभव मदद करने का प्रयास करती है। साथ ही साथ सामाजिक कार्य ‘रक्तदान’ आदि में भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसलिए आप सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और आगे किसी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें इसके बारे में बताएं वह आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आरएनपी क्लासेज के संस्थापक निशांत कुमार, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, कॉलेज अध्यक्ष खुशीलाल पंडित, छात्रा सह प्रमुख पलक केसरी, नगर सह मंत्री अजय पंडित, कुमार दीपांशु, सूरज कुमार, गौरव कुमार एवं आरएनपी क्लासेस के छात्र छात्राओं में अर्पिता गुप्ता, हसीबा, मुस्कान, आदित्य, अफजल आदि मौजूद थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी