गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से उनके आवास पर मुलाकात

अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू के एकमात्र विधायक तेकी कासो ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से उनके आवास पर मुलाकात की और अपने कई समर्थको केस साथ उन्होंने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की*। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश से जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेता भी भाजपा में शामिल हुए। तेकी जी के आने के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। ज्ञात हो कि दिसंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

Related posts