गैर आदिवासी से शादी करने पर महिला का आरक्षण रद्द करने की रखी मांग
साहिबगंज:- दिशोम मांझी परगाना बैसी के बैनर तले सैकड़ो आदिवासी समाज के ग्रामीणों ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन दिया। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष लच्छू मुर्मू ने किया। जहाँ मौके पर लच्छू मुर्मू ने कहा कि राज्य में किसानों के खेतों में रोपा नहीं हो रहा है। जिले के किसानों को काम नहीं मिल रहा है, रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे है। मनरेगा जैसे योजनाओं में काम नहीं मिल रहा है। काम मिल रहा है तो मजदूरी नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार को पूरे राज्य को अकाल घोषित करना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी समाज की बेटियों व बहनों के साथ गैर आदिवासी समाज के लोग एक साजिश के तहत शादी कर रहे हैं। उसके जल, जंगल, जमीन के साथ उसका भी शोषण हो रहा है। गैर आदिवासी समाज के लोग आदिवासी लड़कियों के साथ शादी कर उसे सामने कर आरक्षण का लाभ ले रहा है। यह आदिवासी समाज के साथ अन्याय है। वही उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत गैर आदिवासी से शादी करने वाले महिलाओं को आरक्षण देना बंद करें। इसके अलावा कई अन्य मांगें सरकार के समक्ष रखा है। इस मौके पर सचिव मुंशी टुडू, ईश्वर मरांडी, एलियूस मुर्मू, खलिफा किस्कू, रंजन मुर्मू, सुनीता सोरेन, बिटी मरांडी, मेरी मरांडी समेत भारी संख्या में कई गांव के आदिवासी समाज के ग्रामीण लोग मौजूद थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी