रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली निवासी जुबेर मंसूरी के 9 वर्षीय पुत्र अल्फाज अंसारी की 11 हजार वॉल्ट की तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी। घटना फुटककटोली स्थित मस्जिद की छत पर घटी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बच्चा छत के ऊपर चढ़ा था। जहां 11 हजार वॉल्ट के तार के संपर्क में आने से बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित है।