रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि बीजेपी के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं। साथ ही कहा कि यूपीए का कोई विधायक छत्तीसगढ़ नहीं जा रहा है। सभी झारखंड में ही रहेंगे। वहीं झामुमो नेता विनोद पांडे ने कहा कि सरकार पर ना तो पहले कोई संकट था और ना अब है। कहा कि जब चाहें 50 प्लस का आंकड़ा हम गिना सकते हैं। इधर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए। राजभवन के फैसले के बाद पार्टी अपने स्तर से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर होने के बावजूद भी अपने नाम से खनन पट्टा का आवंटन कराना बिल्कुल गलत है। मामला राज्यपाल के पास है, हम लोगों ने मांग किया है कि उनकी सदस्यता को समाप्त की जाए। क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद भी भ्रष्टाचार किया गया है, इससे पद की गरिमा को ही नहीं बल्कि आम जनता के सम्मान को भी ठोस पहुंचता है।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव