जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत निशान ग्राम में शराब दुकान में हुई लूट कांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस से लूट कांड के महज आधे घंटे के अंदर 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के पैसे और शराब बरामद हुई हैं।बताया जा रहा है कि पोटका थाना के निशान ग्राम में शराब के दुकान में अपराधियों ने हमला बोल दिया पैसा और शराब लूटकर फरार हो गया ।वही इसकी सूचना शराब दुकान के मालिक ने स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना अलर्ट करते हुए एंटी क्राइम चेकिंग शुरू कर दी उधर चेकिंग के दौरान हाता टीओपी के समीप पुलिस को देखकर मारुति वैन पर सवार लोग भागने लगे।वही पुलिस ने दौरा कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया बाकी एक व्यक्ति को जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है और दूसरा पोटका थाना क्षेत्र का ही रहने वाला अपराधी है ।पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी जेल जा चुका है।