सिजूआ स्टेडियम में ठेका वाहन चालक एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की संयुक्त बैठक सचिव सुभाष माली की अध्यक्षता में हुई सुभाष माली ने बीसीसीएल प्रबंधक एवं गाड़ी वाहन मालिकों को आरोप लगाया कि 2014 से ने गाड़ी का टेंडर हुआ था और उसका नियतम वेतनमान उनके अनुसार नहीं मिला जबकि नई गाड़ियों टेंडर होते ही प्रबंधक एवं वाहन मालिक ने एस ओ आर नियम के तहत बीसीसीएल के ठेका वाहन चालकों को प्रबंधक और गाड़ी मालिक न्यूनतम वेतन 232 रुपए नियमित वेतन कंपनी ने दिया और 2019से चालकों का वेतन 579,53 पैसा बढ़ा 12 घंटे काम मिलना भी चालू हुआ या चालकों के कड़ी मेहनत संघर्ष एवं लगातार प्रयास का फल था मगर जिन चालकों ने इसे लेकर नया वेतनमान चालाकों ने अपना अधिकार समझ कर वाहन मालिक से मांगा तो वाहन मालिक ने चालकों को जबरन वाहन से हटा दिया उन्हें बेरोजगार कर दिया गया जिसमें एक सौ से ज्यादा तलाक ओके जबरन वहां छोड़ने पर मजबूर कर दिया यहां तक कि कागज़ और कलम में दो चालकों का जगह दिखा कर एक ही चालक से वाहन चलाया जा रहा है और वेतन 12 घंटे वाहन पर ₹6000 और 24 घंटे वाले वाहन चालकों को 10300 तक वेतन देते रहें जबकि चालकों का बीसीसीएल कंपनी के अनुसार 1 दिन का वेतन ₹724 /12घंटे का देती है वाहन मालिक चालकों के खाते में पुरा पैसा भुगतान कर रही है और वाहन मालिक चालाकों से जबरन पैसा निकाल कर मांग लिया जा हां है और पीएफ पेंशन भी चालाकों के जगह वाहन मालिक या वाहन मालिकों के रिश्तेदारों का नाम से जमा करातीं है मगर काम चालाक ही 24 घंटे कर रहा है वाहनों को चलाने का पेंटर 5 वर्ष का हुआ था और 5 वर्ष पूरा होने पर 2019 से 3 माह का अप्रूवल पर 3 वर्ष चला दिया गया इस मामले पर चालक प्रबंधक से पूछना चाहता है कि जो गाड़ी मालिक पैसे नहीं दिए हैं जो कि प्रबंधक के संज्ञान में था इसके बावजूद प्रबंधक ने करने नया खेल खेल दिया जो जांच का विषय है प्रबंधक और वाहन मालिक से हम सभी चालक रवैया से परेशान हैं हम सभी वाहन चालक बीसीसीएल प्रबंधक से मांग करता हूं कि जांच कर बकाया मानदेय के साथ-साथ हम लोगों का पुनः बहाल किया जाए मौके पर कपिल राम सुरेश माली गणेश प्रसाद मनोज महतो इम्तियाज खान मुन्ना खान मो मुस्तकीम अंसारी मन्टु पासवान मुन्ना रजक रशिर खान साथ साथ दर्जनों वाहन चालक मौजूद थे