उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने की समीक्षा विभिन्न मानकों में प्रगति लाने का निर्देश स्वास्थ्य शिक्षा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित इंडिकेटर में सुधार का निर्देश
बच्चों का शति प्रतिशत टीकाकरण करायें – डीडीसी
रांची।उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न मानकों की समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद, राँची, कार्यपालक अभियंता, एनईआरपी-1, राँची एवं आकांक्षी जिला फेलो आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपविकास आयुक्त् विशाल सागर द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न मानकों में आने वाले योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया। विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित इंडिकेटर में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
विशाल सागर द्वारा स्वास्थ्य अंतर्गत बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत कराने का निदेश दिया।