![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_1280,h_960/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220828-WA0009.jpg)
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पीएम किसान योजना, झारखंड फ़सल राहत योजना, केसीसी, किसान ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक के दौरान झारखंड राज्य फ़सल राहत योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि ज़िले में कुल 41,475 किसानों का आवेदन हुआ तथा रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने संबधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। वही पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि ज़िले में 29.49% किसानों का ई केवाईसी किया गया है। इस विषय पर उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड वार संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए 31 अगस्त तक शत प्रतिशत किसानों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अगर सभी किसानों का ई केवायईसी नहीं हुआ तो वह किसानों को मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे इसलिए इसे प्राथमिकता से करें। उधर बैठक में किसानों के लैंड अपडेशन से संबंधित निर्देश देते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि रजिस्टर्ड किसानों का लैंड वैरिफिकेशन एवं अपडेशन में और अधिक प्रगति करें लंबित अपडेशन कार्य पूर्ण करें। इसके अलावे केसीसी एवं ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक मे उपायुक्त के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम एवं अन्य उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)