साहिबगंज:- जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की वीडियो वायरल करने के मामले में ओपी पुलिस ने संजय यादव द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त वीडियो को वायरल करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापामारी अभियान चला रही है। इस संबंध में ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि नाबालिग के वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने कांड संख्या 204/22 के धारा 354 सी/66सी/66डी एवं 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। वही वीडियो वायरल करने के मामले में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। उधर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने को लेकर दो व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर ओपी थाना लाया गया है जहां उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। वही ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के वीडियो वायरल करने वाले युवक को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव