धनबाद रविवार को बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का धनबाद न्यू टाउनहाल में चल रहे दो दिवसीय 29वा वार्षिक अधिवेशन का समापन मंडल महामंत्री के अभिभाषण व चुनाव कार्यक्रम के बाद समापन किया गया. अधिवेशन में संघ के वक्ताओं ने एलआईसी के आईपीओ के खिलाफ जोरदार विरोध प्रकट किया. बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने मौजूदा केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एलआईसी में आईपीओ लाने का निर्णय आर्थिक मोर्चे पर तथ्यात्मक रूप से असफल निर्णय है. केंद्र सरकार देश की आम जनता के साथ छल ,झूठ और वादा खिलाफी पर उतर आई है.देश की परिसम्पतियों को कोड़ी के भाव कॉरपरेट घरानों को बेंचने का कार्य मौजूदा केंद्र सरकार कर रही है. राजकोषीय व बजटीय घाटे को पूरा करने के लिए सरकार संसाधन जुटाने के लिए एलआईसी के शेयरों को बेचने का कार्य कर रही है. इसके लिए सरकार ने बीमा धारकों से कोई संपर्क नहीं किया , न ही एलआईसी के अन्य हितधारकों के साथ कोई संपर्क किया. बिलकुल निरंकुश व पूर्ण अपारदर्शी तरीके से इसकी तमाम प्रक्रियाओं को अमल में लाया गया है. इस अप्रिय प्रक्रिया का विवरण अब जनता के सामने आ रहा है । जो सरकार इस आईपीओ के माध्यम से 65 हज़ार से 75 हजार करोड़ रुपये पूंजी बाजारों से उगाहने का लक्ष्य रख रखा था, जो मात्र21000 करोड़ जुट पाया. यह हिंदुस्तान के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला साबित होने जा रहा है। एलआईसी के निजीकरण की दिशा में आईपीओ पहला कदम है।आईपीओ एलआईसी के मूलभूत उद्देश्यों को कमजोर करेगा। एलआईसी अपने गौरवशाली अस्तित्व के पिछले 65 वर्षों के दौरान अर्थव्यवस्था व राष्ट्रीय विकास का अविभाज्य हिस्सा है। संघ के मंडल अध्यक्ष महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि पूंजीवाद को बढ़ावा देने के लिये देश की सार्वजनिक उपक्रमो को कॉरपरेट के हाँथो में सौपना लोकतंत्र के लिये खतरा है.अर्थव्यवस्था का कोई भी ऐसा क्षेत्र खोजना मुश्किल है जहां इस महान संस्था के पदचिन्ह न मिले । एलआईसी वर्त्तमान में कुल 42 लाख करोड़ की संपत्ति का प्रबंधन कर रही है । इसने अर्थव्यवस्था में 36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। । इनमें से अधिकांश निवेश सरकारी प्रतिभूतियों, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और सामाजिक रूप से उन्मुख योजनाओं में हैं।
संघ के मंडल संयुक्त सचिव नीरज कुमार टाइम वहां वेस्ट हो जाएगा ने कहा कि एलआईसी भारत में इक्विटी बाजार में अकेला सबसे बड़ा निवेशक है। 22 साल की प्रतिस्पर्धा के बाद भी, एलआईसी बीमा उद्योग पर 70 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी है। एलआईसी का आईपीओ उसके लाखों पॉलिसीधारकों के हितों के विपरीत होगा जो एलआईसी के असली मालिक हैं। संघ के मंडल उपाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने कहा कि हमे सार्वजनिक उपक्रमो को निजीकरण से बचाने के लिये एकजुट होना होगा.इस बीच श्री मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों, एजेंटों, पॉलिसी धारकों व नागरिकों को अर्थव्यवस्था और लोगों के हित मे साथ आकर इस संघर्ष करने की जरूरत है। इसी के साथ साथ 14 प्रस्ताव भी आज पारित किए गए.सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव,धर्मप्रकाश साव,मदन कुमार पाठक,वीर चंद सिंह,दिलीप झा,हेमंत मिश्रा, नीरज कुमार,सुमित सिन्हा के अलावे संगठन सचिव अमरजीत राजबंशी आदि ने संबोधित किया।आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिये पाटलिपुत्र नर्सिंग होम की ओर से आये चिकित्सक व उनकी टीम का भरपूर सहयोग रहा।
मंच संचालन संघ के मंडल अध्यक्ष महेंद्र किशोर प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन संघ के मंडल संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने किया.
अधिवेशन को सफल बनानेवालो में सुरेश कुमार ,विजय विश्वकर्मा,देवाशीष चौधरी,अलगू प्रसाद,शुभम राज,शर्मिला सरकार,आभा सिन्हा, सुमित बास्की, बीरेंद्र बराट,कैलाश प्रसाद,प्रशांत सिन्हा, अविनाश कुमार,अमित कुमार,रिशु गुप्ता,राहुल प्रसाद, अजय शंकर तिवारी,संजय पाठक,रविन्द्र दुबे सहित हजारीबाग मंडल अंतर्गत सभी शाखाओ से संघ के पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव