*पूर्व जिप अध्यक्ष और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और किक मारकर किया टूर्नामेंट का भव्य शुरुआत*
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र में खेल- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु विगत पांच वर्षों से सदर विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। कोरोना काल में 02 वर्षों तक साल 2020 और 2021 में स्थगित रहने के उपरांत
इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 का शानदार आगाज रविवार को कटकमदाग प्रखंड स्थित कटकमदाग फुटबॉल मैदान में फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर शानदार तरीके से बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा भव्य आगाज किया गया। इससे पूर्व अतिथि ब्रजकिशोर जायसवाल और श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों का स्वागत अनोखे अंदाज में ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर स्थानीय ओदरना समिति से जुड़े 25 कलाकारों के जत्था द्वारा पारंपारिक अंदाज से आदिवासी संस्कृति व सभ्यता से नाचते- झूमते हुए किया गया। तत्पश्चात नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर और फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस टूर्नामेंट में कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र की कुल 38 टीमों के करीब 570 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। उद्घाटन के अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने आकर्षक रंग- बिरंगे नमो जर्सी और अपने क्लबों के पहचान के साथ अतिथियों को सलामी दिया। उक्त टूर्नामेंट के अवसर पर एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशेलिटी हॉस्पिटल द्वारा मैदान परिसर में एक विशेष सस्टॉल लगाकर मुफ्त में खिलाड़ियों को चिकित्सा व्यवस्था मुहैय्या करायी गयी। मैदान परिसर में विधायक मनीष जायसवाल द्वारा जनता को प्रदत्त एंबुलेंस भी तैनात रहा। उद्घाटन के अवसर पर मैदान में भारी संख्या में भीड़ जमा रही।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी