एल आई सी प्रबंधन हमारी मांगें नही मानी तो 1 सितेम्बर से होगी राष्ट व्यापी आंदोलन-नयन कमल



मधुवन(पारसनाथ)। मधुबन स्थित राजेंद्रधाम शिखरजी धर्मशाला में ऑल इंडिया लियाफी हजारीबाग मंडल द्वारा तीन दिवसीय ई सी मीटिंग (अधिवेशन)का समापन हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया लियाफी के अध्यक्ष नयन कुमार कमल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल के मार्केटिंग प्रबंधक आर एन पुजारी, विक्रय प्रबंधक राजीव कुमार मौजूद थे ।मुख्य अतिथि श्री नयन ने कहा कि एल आई सी प्रबंधन द्वारा हमारी चार्टर ऑफ डिमांड की मांगें नही मानी तो जॉइंट एक्शन कमिटी के नेतृत्व में पुरेदेश में एक सितेम्बर से राष्ट्र व्यापी आंदोलन किया जाएगा। जीवन बीमा निगम एवं भारत सरकार का रवैया से देश के लगभग 13 लाख अभिकर्त्ता नाराज है । बीमाधारकों द्वारा खून पसीने की कमाई का पैसा को दुरुपयोग किया जा रहा है ।जिसे किसी किम्मत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगा। अभिकर्ताओं द्वारा रात दिन चिलचिलाती धूप में , नक्सली प्रभाव क्षेत्र में ,अपने बीमाधारकों की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।वे सरकार एवं एलआईसी प्रबंधन से मांग किया है की संगठन के द्वारा जो चार्टर ऑफ डिमांड के 29 मांगें सौपी गई है उसका निदान अभिलंब करें।उन्होंने कहा कि 23 प्राइवेट बीमा कंपनियों में आज भी हमारे अभिकर्त्ता के बदौलत निगम 70 प्रतिशत अपनी पकड़ को बनाई हुई है।जिसके कारण निगम देश का गौरव है और अभिकर्त्ता इसकी रीढ़।इसके बाद भी सरकार और निगम का ध्यान अभिकर्त्ता के प्रति नही है।विशिष्ठ अतिथि प्रबंधक बिक्रय आर एन पुजारी ने कहा कि एजेंसी को केरियर समझकर कार्य करें और अपने मंडल को आगे तक लें जाय।उन्होंने 4 सी की विशेषता को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रबंधक सेल्स राजीव कुमार ने कहा कि अभिकर्त्ताओं के सहयोग से ही आज मंडल का व्यवसाय सबसे आगे है।आपलोगों को शाखा में या मंडल में कोई भी दिक्कत हो तो निःसंकोच फोन करे।लेकिन अपने इनकम को गिरने न दें।मंडल कमिटी द्वारा अतिथि को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष नंदलाल बर्णवाल, चैयरमैन कामेश्वर साव,सुभाष महतो,रतन कुमार सिंह,श्यामल डे, देवानंद सिंह,राजेश बर्णवाल, मोहम्मद नूर,सतेन्द्र कुमार,अनीश सिंह, मनोज पोद्दार,मनोज गुप्ता,नागेश्वर राय,संजय वर्णवाल .मीडिया प्रभारी राजेन्द्र वर्मा सहित कई पदाधिकारियो शामिल थे। मंडल के सभी शाखा,सभी सेटेलाइट शाखा के पदाधिकारियो ने अपनी बातों को रखते हुए अपनी अपनी सचिव प्रतिवेदन को सुपुर्द किये।मोटिवेटर अजित सिन्हा द्वारा बीमा प्रशिक्षण दी गई।।सभा के अंत मे सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों एवं सभी सेटेलाइट शाखा के प्रतिनिधियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।मंच संचालन मंडल सचिव कृष्ण मुरारी सिंह ने की।

Related posts