नगर निगम में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अब तक सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है

Ranchi : नगर निगम में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अब तक सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है. वर्षों से सेवा संपुष्टि की राह देख रहे तकरीबन 400 कर्मचारी अब आंदोलन के मूड में है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर इस महीने सेवा संपुष्टि नहीं की जाती है तो 5 सितंबर से सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों सेवा संपुष्टि की मांग को लेकर जिला लेखा पदाधिकारी का भी कर्मचारियों ने घेराव किया था.

Related posts