जेएसएलपीएस से संबंधित समीक्षा बैठक
उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर की अध्यक्षता में बैठक
सभी सखी मंडल को जेएसएलपीएस से जोड़ने का निदेश
रांची।उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को विकास भवन रांची सभागार में जेएसएलपीएस से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सखी मंडल को जेएसएलपीएस से जोड़ने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उसका डिसबर्समेंट करायें।
उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने जेएसएलपीएस द्वारा जितने भी दीदी बाड़ी योजना हेतु चयनित लाभुकों की सूची प्रखंड को दी गई है, उन्हें स्वीकृत कर योजना देने का निदेश दिया।
फूलो-झानो आशीर्वाद योजना की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन्हें भी इस योजना से जोड़ा गया था, मैपिंग कर उनकी आजीविका को बढ़ाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें ताकि वो समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।