गणेश पूजा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल होंगे प्रतिनियुक्त



साहिबगंज:- उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। जिसमें मंदिर में पूजा, पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना, मेले का आयोजन, विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वैसे स्थान जहां पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होती है, पंडाल लगाए जाते हैं उसके आसपास यातायात की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुसार उचित व्यवस्थाएं, जलाशयों की निगरानी, विसर्जन के रूट मार्ग आदि के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन भी किया जाएगा। इसी विषय के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि गणेश पूजन के दौरान लाउडस्पीकर आदि पर उत्तेजक एवं भड़काऊ आदि गाने बजाने पर प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। वही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से विवादास्पद टिप्पणी, तस्वीरें, मेसेजेस आदि साझा करने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। वही उपायुक्त ने जिलेवासियों से कहा कि गणेश पूजा के अवसर पर आप सभी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार मेलजोल के साथ त्यौहार मनाए एवं व्हाट्सएप, फेसबुक आदि माध्यमों से फैलने वाले अफवाहों एवं भ्रांतियों से दूर रहें एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेजेस आदि को अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड ना करें।इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ, अग्निशमन पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों आदि को भी विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जहां वह आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित स्थानों पर पूरी निगरानी रखेंगे एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर भी निगरानी रखेंगे। सभी पदाधिकारीगण यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे और किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो और लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार का आनंद ले सके किसके लिए पूरी सतर्कता बरतेंगे।

Related posts