उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक चालू योजनान्तर्गत विभिन्न गृहों की अनुदान राशि की दी गयी स्वीकृति

*महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक*


*वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश
रांची। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणाल ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागर में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, सीडब्ल्यूसी के सदस्य, वृद्धाश्रम एवं हॉस्टल संचालक उपस्थित थे।
बैठक में सबसे पहले चालू योजनान्तर्गत विभिन्न गृहों की अनुदान राशि स्वीकृति को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिला अन्तर्गत संचालित स्पैष्टिक विद्यालय एवं वृद्धाश्रम के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुदान राशि की स्वीकृति देते हुए विभाग को भेजने की अनुशंसा की गयी।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करायें।
बाल कल्याण समिति से कार्यों का विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त द्वारा विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में कार्य निष्पादन का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान जिला अन्तर्गत संचालित सभी कार्यकारी महिला छात्रावासों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त द्वारा नगड़ा टोली में अवस्थित कार्यकारी महिला छात्रावास का मरम्मत कराने हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर के नये भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया।
उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत विभाग से प्राप्त निदेश अनुरुप लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुरूप ससमय उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया।

Related posts