रैश ड्राइविंग कर रहे युवक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर




जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार से बाइक स्टंट कर रहे युवक तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरकर घायल हो गए. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एग्रीको रोड नंबर तीन निवासी मो तबरेज और हुसैन शामिल है. जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र कुमार ने बताया कि भालूबासा से होते हुए साकची की ओर बाइक से तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए जा रहा था. अनियंत्रित होकर उसने पहले एक वाहन को टक्कर मारी और फिर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गया. फिलहाल पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन चालकों के शिकायत के आधार पर दोनों युवकों पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

Related posts