तमाड़ : प्रखंड के चायाडीह गांव में 63केबीए का ट्रांसफ़ॉर्मर का विधिवत् उद्धघाटन विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो मुखिया राजकिशोर सिंह मुंडा और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। गांव में विगत एक महीनें से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। इसकी सूचना तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा को दिया गया था इस पर पहल कर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।जिससे ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया। विधायक जी ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीनों को खराब ट्रांसफार्मर को एक-एक करके बदलने का भरोसा दिया है। आज इस उद्घाटन के समय चायडीह गांव के कुमदेशवर सिंह मुण्डा ,विशेश्वर प्रमाणिक ,धनेश्वर प्रमाणिक, धीरज कुमार प्रमाणिक ,राजेश महतो ,अंगद महतो ,नगेन्द्र नाथ प्रमाणिक, रतन लाल महतो ,भरत महतो, मुकेश महतो ,कृष्ण महतो ,निरंजन प्रमाणिक ,दानी दयाल महतो ,युधिष्ठिर महतो ,तपन महतो कामेश्वर महतो ,भगिरथ महतो आदि उपस्थित थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी