4 सितंबर से 4 जिलों का दौरा करेंगे ऐसोसिएशन के पदाधिकारी



सरायकेला-खरसंवाःआज आदित्यपुर के मधुबन होटल में AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी चाईबासा से अचानक सुबह 11 बजे पहुँचे.जहाँ प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया पहले से मौजूद थे.पत्रकारों के नेताद्वय में बंद कमरे में संगठन को लेकर लगभग दो घंटे की वार्ता चली.इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि राज्य में 4 सितंबर से प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,सह प्रभारी रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी और अन्य नवमनोनित पदाधिकारी 4 जिलों का दौरा करेंगे.अभी यह गुप्त रखा गया है कि वे किन जिलों का दौरा करेंगे लेकिन 4 सितंबर से 7 सितंबर तक छोटानागपुर और संताल परगना प्रक्षेत्र के कुछ जिले उस दौरे में शामिल हों सकते हैं.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री ज्योतिषी ने कहा कि इस दौरान विभिन्न जिलों के पत्रकार साथियों से मिलकर संगठन की मजबूती का प्रयास करेंगे.साथ ही बताया कि इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी राज्य के पत्रकार साथियों के लिए एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं जिस पर लगातार 6 महिनों से मंथन किया जा रहा है.

Related posts