रांची : झारखंड में सियासी हलचल के बीच यूपीए के नेताओं ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैश से मुलाकात की। नेताओं ने लगभग राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर सीएम की सदस्यता पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। मुलाकात के बाद राजभवन से बाहर निकली सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्यपाल ने दो से तीन दिन के अंदर अपना फैसला चुनाव आयोग को भेजने की बात कहा है। राज्यपाल से मिलने वालों में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, सांसद गीता कोड़ा, राज्य सभा सांसद धीरज साहू, झामुमो सांसद विजय हंसदा ,महुआ मांझी, सुप्रियो भट्टाचार्य , विनोद पांडेय शामिल थे। यूपीए के नेताओं ने आज ही राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। जिसके बाद राजभवन से शाम चार बजे का समय दिया गया। जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि निर्वाचन आयोग का पत्र आया है। राजभवन दो तीन बिंदुओं पर अध्ययन कर रहा है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।