ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की हुई मौत



साहिबगंज:- जिरबाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के महादेवगंज श्रीराम चौकी के रेलवे पोल संख्या 235/8 के पास गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास धूलियान लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत मौके पर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला महादेवगंज के श्रीरामचौकी संथाली बस्ती के रहने वाली बताई जा रही है। जहां अहले सुबह वो दूध लाने के लिए रेलवे लाईन को पार करके किसी के घर जा रही थीं तभी अप लाईन से मालगाड़ी के आ जाने से उक्त महिला डाउन रेलवे ट्रेक के बगल में ही खड़ी हो गईं। उधर सुबह डाउन लाईन से धूलियान लोकल पैसेंजर ट्रेन आ गई जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई। वही बताया जा रहा है कि उक्त महिला कान से सुन नही सकती थी जिसके कारण वो ट्रेन से टकरा गई। उधर जैसे ही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत की सुचना स्थानीय संथाली बस्ती के ग्रामीणों को मिली सब लोग रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े। वही बताया जा रहा है कि उक्त मृत महिला का कोई नही है। जहां आस पड़ोस के लोग ही उसका देखभाल किया करते थे। वही जिसके घर में उक्त महिला रहती थीं सभी लोग ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शरीर को खटीया में डालकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। हालांकि किसी भी ग्रामीण को उक्त महिला का नाम व पता नहीं बताया है। उधर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत की खबर मिलते ही साहिबगंज आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन करती हुई देखी गई मगर घटना के कुछ देर बाद ही स्थानीय ग्रामीण मृतक महिला के शरीर को अपने साथ लेकर गांव चले गए थे फिलहाल आरपीएफ पूरे मामले की जांच अपने सर से कर रही है।

Related posts