जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका 2021 का उपायुक्त ने किया विमोचन









साहिबगंज:- उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला सांख्यिकी विभाग के सहयोग से बनाए गए जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका 2021 का विमोचन उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिशिर पंडित के साथ मिलकर किया।
इस 130 पन्नो की हस्त पुस्तिका में विभाग वार वर्ष 2016 – 2017 से 2020 – 2021 तक का संपूर्ण डाटा एवं विवरण उपलब्ध कराया गया है। वही 40 अध्यायों में बंटी इस पुस्तक में ज़िले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं सांख्यिकी पदाधिकारी के संदेश के अलावे मुख्य रूप से साहिबगंज जिला का परिचय, सड़क मार्ग से विभिन्न मुख्यालयों की दूरी, जिले की प्रशासनिक इकाई, क्षेत्रफल, मकान सूची, जनसंख्या, जिले का साक्षरता दर, जिले में वर्षापात की स्थिति, वर्ष 2016 से 2021 तक जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं इसके द्वारा लाभान्वित किए गए लाभुकों का डाटा, संबंधित आंकड़े एवं अन्य डाटा दर्शाया गया है। वही पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का भौतिक प्रतिवेदन आदि भी उपलब्ध है। इस हस्त पुस्तिका में जिले के 25 धार्मिक एवं पर्यटन स्थल को भी दर्शाया गया है एवं समाहरणालय से इन स्थलों की दूरी किलोमीटर में कितनी है इसकी जानकारी भी दी गई है।

Related posts