राधानगर थाना क्षेत्र की महिला के साथ रेप करने के मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन



साहिबगंज:- राधानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला ने अपने साथ रेप करने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन पत्र में पीड़िता महिला ने जिक्र किया है कि दिनांक 25 अगस्त को जब वो अपने घर के कमरे में अकेली सोई हुई थी और उसका पति बगल के कमरे में सोया हुआ था तभी मौका देखकर उसके ही पास के पड़ोसी गोपेश मंडल पिता स्व. खकरा मंडल उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। वही इस दौरान महिला की नींद खुल गई और इस प्रकार की घटना को अंजाम देता देख वो विरोध करने लगी। इतने में ही गोपेश मंडल ने अपने हाथ में लिए धारदार चाकू को दिखाते हुए कहने लगा कि अगर हो हल्ला मचाई तो जान से मार दूंगा। इसके बाद उक्त शख्स ने महिला ने मुंह में जबरन कपड़ा ठूस दिया और जबरन रेप करने का प्रयास करने लगा। वही पीड़िता महिला ने साहस दिखाते हुए हो हल्ला मचा दिया जिससे बगल के कमरे में सो रहे महिला के पति की नींद खुल गई और वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। जहां महिला के पति को अपने ओर आता देखकर उक्त शख्स भागने लगा और घर के आंगन में पैर फिसलने के कारण गिर गया। जिसके बाद महिला के पति ने उक्त शख्स को दबोच लिया और हो हल्ला मचाने लगा। वही हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए जहाँ सबों के प्रयास से आरोपी शख्स गोपेश मंडल को रस्सी से बांधकर रात भर रखा गया। वही घटना के अगले दिन सुबह को गांव के प्रमुख लोगों को इस प्रकार की घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद क्षेत्र के मुखिया पति शिवपति मंडल एवं उनका सहयोगी गोपाल मंडल पीड़िता महिला के घर जा पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपी शख्स को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गए। वही जाते जाते दोनों ही लोगों ने कहा कि शाम को पंचायती करके इस विवाद को सुलझा दूंगा। जब शाम में पंचायती हुई तो आरोपी शख्स गोपेश मंडल पंचायत के बातों को मानने से इनकार कर दिया और धमकी देते हुए कहा कि तुमको जो करना है कर लो हमको किसी का डर भय नहीं लगता है। तब जाकर महिला ने राधानगर थाना प्रभारी से अपने साथ हुई इस प्रकार की घटना की जानकारी को दी जहां राधानगर थाना प्रभारी ने कहा कि तुम अपना शिकायत मुंशी चुरामन पासवान को लिखा दो। वही जब महिला राधानगर थाना के मुंशी को अपना शिकायत दर्ज करवाने के लिए गई तो उक्त महिला का शिकायत दर्ज नहीं किया गया। वहीं घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपी शख्स के ऊपर राधानगर थाना के द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जहां महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts