चानन गांव की महिला के साथ पति ने की मारपीट, हुई घायल पहुंची सदर अस्पताल



साहिबगंज:- जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के चानन गांव में सब्जी बेचकर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण करने वाली महिला के साथ उसके ही पति ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। वही घायल महिला की पहचान सविता देवी पति निरंजन मंडल के रूप में हुई है। इस मारपीट की घटना के बाद उक्त महिला घायलावस्था में सदर अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज जारी है। वही महिला ने बताया कि उसके पति कोई भी काम नहीं करते हैं। वो सब्जी बेचकर अपना व अपने 4 बच्चों का भरण पोषण करती हैं। वही उसके पति आए दिन उससे पैसे की मांग करते हैं जहां पैसे नहीं देने पर वो बुरी तरह से मारपीट करता है। उधर इस मारपीट की घटना में पीड़ित महिला के सिर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

Related posts