मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र व कुपोषण केंद्र का सीएस ने लिया जायजा




साहिबगंज: शहर के पटेल चौक मोड़ के पास स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र व कुपोषण केंद्र का नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने औचक निरीक्षण करते हुए इसका जायजा लिया। जहां निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, एमसीएच, महिला पेशेंट वार्ड, लेबर रूम, प्रयोगशाला कक्ष, अस्पताल कैंपस में साफ सफाई आदि को सिविल सर्जन ने देखा। वही इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र व कुपोषण केंद्र में उपस्थित सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अस्पताल में साफ सफाई रखने एवं निष्ठापूर्वक ससमय कार्य करने का निर्देश भी दिए। वही सिविल सर्जन के द्वारा उपस्थित सभी स्वास्थयकर्मियों को आयुषमान भारत से मिलने वाले आवश्यक स्वास्थ सुविधायें के बारे में भीं जागरूक किए और यहां अपना इलाज करवाने के लिए आने वाले दूरदराज के लोगों को भी आयुष्मान भारत से मिलने वाले फायदों को बताने का निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल सर्जन के अलावे डॉ. महमूद आलम, मनोज यादव एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts