धनबाद: शुक्रवार को क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव के पाँचवे दिन दो दिवसीय टग ऑफ वार ( रस्सा कस्सी ) की प्रतियोगिता का आयोजन राजकमल सरस्वती विधा मंदिर, धनबाद मे किया गया, सब जूनियर लड़के एंव लड़कियों मे लगभग 300 प्रतिभागी सम्मिलित हुये.रस्सा खिंच कर अपने टीम को विजयी बनाने के लिए खिलाड़ीयों ने जम कर पसीना बहाया.टग ऑफ वार के संयोजक विनायक वैभव ,सोमनाथ चौहान, रवि चौहान ने खेेल का संचालन किया.राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के खेल आचार्य गौरी शंकर सिंह, वेणु रानी वा सालवी सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा. शनिवार को सीनियर लड़कों की टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) प्रतियोगिता होगी. शुक्रवार के परिणाम में (लड़कियां) प्रथम राजकमल सरस्वती विधा मंदिर,द्वितीय सुपर सेवन क्लब तथा,तृतीय अंजली ग्रुप रहे तथा (लड़के) प्रथम राजकमल सरस्वती विधा मंदिर,द्वितीय चैलेंजर्स क्लब एवं तृतीय द ब्लैक ग्रुप रहे.
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी