अंकिता सिंह के हत्यारो को फाँसी दो – गौतम मंडल

शुक्रवार संध्या 6:00 बजे मुराईडीह कॉलोनी काली मंदिर से लेकर बरोरा थाना समीप दुर्गा मंदिर तक अंकिता सिंह के हत्यारे शाहरुख हुसैन की सजा की मांग करते हुए एक सौ से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों की मौजूदगी में कैंडल मार्च निकाला गया । इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर महिला एवं बाल कल्याण समिति की कार्यकारिणी अध्यक्ष माला कुमारी, शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सभी सदस्य ,अध्यक्ष दामोदर प्रसाद साव, संरक्षक व समाजसेवी श्री गौतम मंडल जी सिलाई सेंटर नेहरू क्लब की अध्यक्ष व समाजसेवीका ललिता देवी,सचिव सुशीला देवी, उषा देवी, मुराईडीह की मुखिया श्री अनीता देवी इत्यादि लोग मौजूद होकर इस कार्यक्रम में शाहरुख को फांसी दो अंकिता को इंसाफ मिले के नारे के साथ इस कार्यक्रम को समापन किया गया।

Related posts