![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_1280,h_576/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220903-WA0010.jpg)
गढ़वा। भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह महिला समाज सेविका जिला गढ़वा के रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने ट्रेन की यात्रा कर गढ़वा पहुंची और भवनाथपुर की विभिन्न क्षेत्रों की जन समस्या का निदान के लिए उपायुक्त गढ़वा से मुलाकात कर भवनाथपुर प्रखंड में उपायुक्त महोदय की उपस्थिति में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाने निवेदन की है। मांग पत्र में शर्मा रंजनी ने भवनाथपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के योजनाऐं से योग्य व्यक्तियों वंचित रखने की बात कही है। योग व्यक्ति का चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है । जो भवनाथपुर क्षेत्र में ऐसा नहीं किया जा रहा है, इसके कारण योग व्यक्ति वंचित रह जा रहे हैं। जबकि क्षेत्र में सर्वाधिक मजदूर, किसान, आदिवासी एवं आदिम जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले लोग निवास करते हैं। यहां पूर्व से नक्सलवाद क्षेत्र के रूप में प्रभावित रहने के कारण विकास कार्य बाधित रहा है। इस उपेक्षित प्रखंड के क्षेत्रवासियों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर क्षेत्र की जनसमस्याओं का निष्पादन करने की मांग की है।
उक्त मांग के आलोक में उपायुक्त महोदय द्वारा तिथि निर्धारित कर प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन करते हुए जन समस्या का निष्पादन करने का विश्वास दिलाया गया।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)